Yuva Haryana

दर्शकों को पसंद आ रही है फिल्म ‘गॉडजिला X कॉन्ग’, जानें फर्स्ट वीकेंड पर कितने कमाए?

 
​​​​​​​Godzilla movie

Godzilla movie: हॉलीवुड फिल्म गॉडजिला X कॉन्ग: द न्यू एम्पायरने देश में फर्स्ट वीकेंड पर 39 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। रविवार को इस फिल्म ने 13 करोड़ 50 लाख रुपए का बिजनेस किया। इसने इंग्लिश में 5.75 करोड़, हिंदी में 4 करोड़, तेलुगु में 1.25 करोड़ और तमिल में 2.5 करोड़ रुपए कमाए। इससे पहले इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 13 करोड़ 25 लाख रुपए और दूसरे दिन शनिवार को इसने 12 करोड़ 25 लाख रुपए कमाए थे।Godzilla movie​​​​​​​

फिल्म ने किया 950 करोड़ का बिजनेस किया

वहीं वैरायटी रिपोर्ट की मानें तो $135 मिलियन (1125 करोड़ ) के बजट में बनी गॉडजिला X कॉन्ग: द न्यू एम्पायरने अब तक ग्लोबली $114 मिलियन (950 करोड़) रुपए कमा लिए हैं।

चार दिन में आदुजीवितमने कमाए 30.77 करोड़

इसके अलावा गुरुवार को रिलीज हुई पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म आदुजीवितम: द गोट लाइफने चार दिनों में देश में 30 करोड़ 77 लाख रुपए कमा लिए हैं। रविवार को इस फिल्म के मलयालम वर्जन ने 8 करोड़ 30 लाख, तमिल वर्जन ने 63 लाख और तेलुगु वर्जन 24 लाख रुपए का कलेक्शन किया। वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने अब तक 70 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।

दूसरे वीकेंड स्वातंत्र्य वीर सावरकरने कमाए 4.36 करोड़

इन फिल्मों के बीच पिछले शुक्रवार रिलीज हुई फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकरने अपने दूसरे वीकेंड पर 4 करोड़ 36 लाख रुपए कमाए। रविवार को फिल्म ने 1 करोड़ 75 लाख रुपए का बिजनेस किया और अब इसका टोटल इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 15 करोड़ 73 लाख रुपए हो चुका है। वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने अब तक 21 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।