यात्रीगण ध्यान दें! इस महीने के अंत में दर्जनों ट्रेनें रद्द, यहाँ चेक करें पूरा शेड्यूल
Train Cancellation: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल पर स्थित अनूपपुर-न्यू कांटी जंक्शन पर तीसरी लाईन के कमीशनिंग हेतु प्री-नान इन्टरलाकिंग/इन्टरलाकिंग कार्य के कारण गाड़ियों का अस्थाई निरस्तीकरण और रूट डायवर्ट किया जाएगा.
इसके अलावा बिलासपुर मंडल के ही घुनघुटी स्टेशन पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग काम के कारण दो दर्जन गाड़ियां निरस्त हो गई है. अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले एक बार शेड्यूल जरूर चेक कर लें. लखनऊ जं. से 19 एवं 22 फरवरी,2024 को चलने वाली 12535 लखनऊ जं -रायपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. रायपुर से 20 एवं 23 फरवरी,2024 को चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
20 से 25 फरवरी' 2024 तक चिरमरी से चंदिया रोड तक जाने वाली ट्रेनें संख्या 8269/8270 रद्द रहेगी. इसके अलावा कटनी से चिरमरी तक जाने वाली ट्रेन संख्या 6617 19 फरवरी से 25 फरवरी तक और 20 फरवरी 2024 से 26 फरवरी 2024 तक चिरमरी से कटनी तक जाने वाली ट्रेन संख्या 6618 रद्द रहेगी.
Train Cancellation: फरवरी अंत तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, एक बार जरूर चेक कर लें लिस्ट
ट्रेन संख्या स्टेशन से स्टेशन तक रद्द होने की तिथि
11265 जबलपर अम्बिकापुर 19 से 25 फरवरी' 2024 तक
11266 अम्बिकापुर जबलपुर 20 से 26 फरवरी' 2024 तक
18234 बिलासपुर इंदौर 18 से 25 फरवरी' 2024 तक
18233 इंदौर बिलासपर 19 से 26 फरवरी' 2024 तक
18236 बिलासपुर भोपाल 17 से 25 फरवरी' 2024 तक
18235 भोपाल बिलासपुर 19 से 27 फरवरी' 2024 तक
18247 बिलासपुर रीवा 18 से 25 फरवरी' 2024 तक
18248 रीवा बिलासपुर 19 से 26 फरवरी' 2024 तक
11201 नागपुर शहडोल 19 से 25 फरवरी' 2024 तक
11202 शहडोल नागपुर 20 से 26 फरवरी' 2024 को
05755 चिरमिरी अनुपपर 22 एवं 24 फरवरी' 2024 को
05756 अनुपपूर चिरमरी 22 एवं 24 फरवरी' 2024 को
11751 रीवा चिरमरी 21 एवं 23 फरवरी 2024
11752 चिरमरी रीवा 22 एवं 26 फरवरी 2024
12536 रायपुर लखनऊ 22 एवं 23 फरवरी 2024
12535 लखनऊ रायपुर 19 एवं 22 फरवरी 2024
20828 संतरागाछी जबलपुर 21 फरवरी को
20827 जबलपुर संतरागाछी 22 फरवरी को
18213 दुर्ग अजमेर 25 फरवरी को
18214 अजमेर दुर्ग 26 फरवरी को