Yuva Haryana

 Article 370: फिल्म आर्टिकल 370’ की बॉक्स ऑफिस पर दमदार ओपनिंग, जानें अब तक कितनी की कमाई ?

 
Article 370:

Article 370: फिल्म आर्टिकल 370’ की बॉक्स ऑफिस पर दमदार ओपनिंग, जानें अब तक कितनी की कमाई ?

Article 370:

कश्मीर में संविधान के अनुच्छे 370 को हटाने पर बेस्ड यामी गौतम और प्रियामणि स्टारर आर्टिकल 370’ फिल्म को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है और इसी के साथ इस फिल्म को देखने क लिए सिनेमाघरों में खूब ऑडियंस भी पहुंच रही है. फिल्म की ओपनिंग दमदार रही थी और वीकेंड पर तो आर्टिकल 370’ ने कमाल कर दिखाया और बंपर कलेक्शन कर लिया. चलिए यहां जानते हैं यामी गौतम की फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन कितनी कमाई की है?

आर्टिकल 370’ ने रिलीज के तीसरे दिन कितना कलेक्शन किया?

आर्टिकल 370’ सिनेमाघरों में 23 फरवरी को रिलीज हुई थी. इस फिल्म को पहले दिन विद्युत जामवाल की 'क्रैक' से क्लैश करना पड़ा था. वहीं फिल्म को शाहिद कपूर की पहले से सिनेमाघरों में चल रही तेरी बातों में ऐसा उलझा जियासे भी मुकाबला करना पड़ा था. हालांकि यामी गौतम की फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिला और इसी के साथ इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. फिल्म की कमाई की बात करें तो आर्टिकल 370’ ने रिलीज के पहले दिन 5.9 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 25.42 फीसदी के इजाफे के साथ 7.4 करोड़ की कमाई की. वहीं अब फिल्म की रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

तीन दिन में ही बजट से ज्यादा कर ली कमाई

आर्टिकल 370’ का बजट 20 करोड़ रुपये के लगभग बताया जा रहा है. वहीं फिल्म ने तीन दिन में ही 21 करोड़ से ज्यादा कमाई कर अपनी लागत वसूल ली है. अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर और कितनी कमाई करती है.

आर्टिकल 370’ स्टार कास्ट और कहानी

आर्टिकल 370’आदित्य सुहास जंभाले द्वारा निर्देशित और आदित्य धर द्वारा निर्मित है. फिल्म में यामी गौतम, प्रियामणि, किरण करमरकर सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल निभाया है. फिल्म में जम्मू कश्मीर में लगी धारा 370 को हटाए जाने के दौरान सरकार के सामने आई मुश्किलों को दिखाया गया है साथ ही फिल्म में कश्मीर में फैले आतंकवाद पर भी चोट की गई है.