Yuva Haryana

 फिल्म 'शैतान' के आगे फीकी पड़ी 'आर्टिकल 370' और 'लापता लेडीज', जानें अब तक का कलेक्शन

 
 फिल्म 'शैतान'
Shetan: फिल्म 'शैतान' की रिलीज के बाद से 'आर्टिकल 370' और 'लापता लेडीज' की कमाई पर ब्रेक सा लग गया है। बल्कि 'शैतान' ने तो 'लापता लेडीज' को पूरी तरह से 'निगल' लिया है। यह तेजी से 100 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है। फिल्म 'शैतान'

  तीनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

आर्टिकल 370' थिएटर्स में 23 फरवरी को रिलीज हुई थी और 22 दिन पूरे कर चुकी है, वहीं 'लापता लेडीज' एक मार्च को रिलीज हुई। जबकि 'शैतान' 8 मार्च को सिनेमाघरों में पहुंचीं। काला जादू और वशीकरण पर आधारित इस फिल्म में अजय देवगन और आर माधवन लीड रोल में हैं। तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है, और किसका कैसा हाल है, यहां इस रिपोर्ट में जानिए:

शैतान ने की बजट के पार की कमाई

गुजराती फिल्म 'वश' के हिंदी रीमेक 'शैतान' का बजट 65 करोड़ रुपये है और इसने अभी तक 84.8 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। वहीं, वर्ल्डवाइड इसने 122.25 करोड़ रुपये कमाए लिए हैं। फिल्म की ऑक्यूपेंसी की बात करें तो शुक्रवार, 16 फरवरी को यह 17.80% रही। मॉर्निंग शोज में ऑक्यूपेंसी रेट 9.42% था, जो बढ़कर नाइट शोज में 29.06% हो गया।

artical 370

artticle-370

22वें दिन 'आर्टिकल 370' की कमाई गिर गई। जहां 21वें दिन इसने 85 लाख रुपये का कारोबार किया था, वहीं 22वें दिन यानी तीसरे शुक्रवार को यह कमाई तेजी से गिरकर 65 लाख पर आ गई। बेशक फिल्म की कमाई गिर रही है, पर यह मुनाफे में चल रही है। दरअसल फिल्म का बजट सिर्फ 20 करोड़ रुपये है और अब तक 22 दिन में 'आर्टिकल 370' का देश में कुल कलेक्शन 69.70 करोड़ रुपये हो चुका है।lapata ladies

'लापता लेडीज' का हुआ पत्ता साफ, इतनी रही कमाई

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पा रही है। हालांकि यह छोटे बजट की फिल्म है, तो उस नजरिए से यह फिल्म भी मुनाफे में है। 'लापता लेडीज' का बजट 4-5 करोड़ रुपये है और अभी तक इसकी कमाई 10 करोड़ रुपये के पार जा पहुंची है। हालांकि फिल्म की कमाई अब नाममात्र है। फिलहाल इसका 14 दिन तक का कलेक्शन आया है।