41 साल के हुए साउथ स्टार 'पुष्पा' फेम अल्लू अर्जुन: जानें किस फिल्म से बनें सुपरस्टार?
Alu arjun: 8 अप्रैल 1982 को जन्मे अल्लू ने मात्र 2 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू कर लिया था। उनकी पहली फिल्म 1985 में रिलीज हुई चिरंजीवी स्टारर 'विजेता' थी। इसके बाद वो कमल हासन स्टारर ‘स्वाति मुथ्यम’ में भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आए थे।
2003 में आई फिल्म गंगोत्री में बने लीड एक्टर
इसके बाद साल 2003 में अल्लू ने फिल्म ‘गंगोत्री’ से बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाई, पर इसके लिए अल्लू ने बेस्ट डेब्यू एक्टर का नंदी अवॉर्ड अपने नाम किया था। फिल्म 'गंगोत्री' के एक सीन में एक्ट्रेस अदिति अग्रवाल के साथ अल्लू अर्जुन। इस फिल्म को अल्लू के पिता ने ही प्रोड्यूस किया था।
सुकुमार का मिला साथ, ‘आर्या’ से बने सुपरस्टार
7 मई 2004 को रिलीज हुई करियर की दूसरी फिल्म ‘आर्या’ से ही अल्लू अर्जुन सुपरस्टार बन गए। इस फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया था। 4 करोड़ में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 30 करोड़ रुपए कमाए। इसी फिल्म ने अल्लू अर्जुन को स्टाइलिश सुपरस्टार अल्लू अर्जुन बना दिया। बतौर डायरेक्टर और राइटर यह सुकुमार की भी पहली फिल्म थी। इस फिल्म के लिए सुकुमार को बेस्ट डायरेक्टर का फिल्मफेयर साउथ अवॉर्ड मिला, वहीं अल्लू ने स्पेशल ज्यूरी कैटेगरी में नंदी अवॉर्ड अपने नाम किया।
2011 में इस फिल्म को हिंदी में डब करके ‘आर्या की प्रेम प्रतिज्ञा’ नाम से रिलीज किया गया। यहां से अल्लू ने हिंदी बेल्ट के दर्शकों में अपनी पहचान बनाई। खास बात यह है कि अल्लू से पहले यह फिल्म रवि तेजा, नितिन और प्रभास को भी ऑफर की गई थी।
‘आर्या-2’ भी रही सुपरहिट
‘आर्या’ के बाद अल्लू ने अपने करियर में 'बनी', 'हैप्पी', 'देसमुदुरु' और 'परुगु' जैसी फिल्मों में काम किया। ये सभी हिट रहीं। साल 2009 में रिलीज हुई ‘आर्या 2’ में एक बार फिर से अल्लू और सुकुमार ने साथ काम किया। ‘आर्या’ की तरह यह फिल्म भी सुपरहिट रही और इस तरह सुकुमार के लिए अल्लू सक्सेस गारंटी बन गए।
10 साल तक सुकुमार के साथ नहीं किया काम
इस फिल्म की रिलीज के 10 साल बाद तक अल्लू और सुकुमार ने एक दूसरे के साथ काम नहीं किया। एक तरफ अल्लू ने ‘वेदम’, ‘जुलायी’, ‘सन ऑफ सत्यमूर्ति’, ‘सराइनोडु’, ‘डीजे’ और ‘अला वैकुंठपुरमलो’ जैसी सुपरहिट फिल्में दीं, दूसरी तरफ सुकुमार ने ‘100% लव’, ‘नन्नकू प्रेमथो’ और ‘रंगस्थलम’ जैसी हिट फिल्में दीं। इस बीच कई प्रोड्यूसर्स ने दोनों को साथ लाने की कोशिश की, पर किसी ना किसी वजह से दोनों साथ काम नहीं कर पाए।