Yuva Haryana

अंबानी के फंक्शन में अलग रहा आराध्याका लुक, लहंगे में लगी सुंदर

 
bacchan family
बच्चन परिवार अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन्स के आखिरी दिन यानी 3 मार्च को ही रिलायंस ग्रीन के वंतारा पहुंचा था, जहां महाआरती के भव्य आयोजन होने के बाद हस्ताक्षर सेरेमनी अटेंड करके वह वापिस मुंबई भी उसी दिन लौट आया।

अलग रहा आराध्या बच्चन का लुक

ऐसे में अमिताभ बच्चन की पूरी फैमिली को एक साथ जामनगर एयरपोर्ट पर देखा गया था। इस दौरान सभी पार्टी वाले कपड़ों में ही इन स्टाइल थे, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन का लुक ऐसा निकला, जिसने हर किसी के अंदाज पर पानी फेर दिया। दरअसल, इस दौरान वह न केवल काफी ज्यादा मच्योर लग रही थीं बल्कि उनका फैशन एंड स्टाइल भी इवॉल्व होता दिख रहा था, जो साफ बता रहा था कि वो बहुत जल्द अपनी मम्मी और बुआ को भी पीछे छोड़ने वाली हैं।

  bacchan family

सबसे पहले अगर बच्चन परिवार की बहूरानी ऐश्वर्या राय बच्चन की बात करें, तो उन्होंने अपने फेवरेट कलर को पिक करते हुए अपने लिए वाइट कलर का अनारकली चुना था, जोकि बहुत हद तक मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से लग रहा था। इस सेट में फुल लंबाई वाला घेरदार कुर्ता दिया गया था, जिसके साथ मिरर वर्क वाला दुपट्टा पेअर किया था।

ऐश्वर्या ने कुंदन और गोल्ड की ज्वैलरी पहनी

ओवरऑल ऑउटफिट पर गोल्ड थ्रेड वर्क के साथ हाथ की जटिल कढ़ाई की गई थी, जिसमें फुल स्लीव्स के साथ कॉलर नेकलाइन बनी थी। वहीं अपने लुक को ऐश्वर्या ने कुंदन और गोल्ड की जूलरी के साथ कम्पलीट किया था, जिसके साथ हमेशा की तरह फेस को फ्लॉलेस रखते हुए रेड लिपस्टिक लगाई थी।

बुआ श्वेता बच्चन ने क्या पहना?

 अगर अब आराध्या बच्चन की बुआ श्वेता बच्चन की बात करें, तो उन्होंने अपने लिए अबू जानी संदीप खोसला के कलेक्शन से सिल्क के कपड़े से तैयार बेहद खूबसूरत सलवार-सूट चुना था, जिसमें बहुरंगी धागों का इस्तेमाल करते हुए जिक-जैक पैटर्न को उकेरा गया था।

ओवरऑल ऑउटफिट पर हाथ का काम था, जिसके साथ टिशू फैब्रिक से बना गोल्ड दुपट्टा जोड़ा गया था। वहीं श्वेता ने अपने लुक को एकदम सिंपल रखा था। उन्होंने डायमंड से बनी जूलरी कैरी की थी, जिसके साथ हाथ में पोटली बैग लिया हुआ था।

bacchan family

सादगी में खूबसूरत लग रही थी दीदी नव्या

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन्स को अटेंड करने के लिए अपने नाना-नानी के साथ नव्या नवेली नंदा भी पहुंची थीं। उन्होंने भी अपने लिए फेमस डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला को चुना था। नव्या ने इस दौरान सुर्ख लाल रंग का लहंगा पहना था, जिसमें वह काफी प्यारी लग रही थीं।

नव्या के इस सेट पर लाल-पीले, नीले, नारंगी और हरे रंग से ज्यामिति रूपांकनों को उकेरा था, जिसके साथ ब्लाउज भी मैचिंग की रखी थी। वहीं यह पूरा सेट मोनोटोन फैशन को हिंट कर रहा था, जिसके साथ नव्या ने अपने मेकअप को बोल्ड न रखते हुए सॉफ्ट एंड ग्लोइंग टच दिया था।अंबानी के फंक्शन में अलग रहा ‘आराध्या‘ का फैशन, लहंगे में लगी सुंदर

अब आई इनकी बारी

 यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि बच्चन परिवार की एक-एक लेडीज ट्रेडिशनल इंडियन आउटफिट्स में बहुत ही ज्यादा ग्रेसफुल लग रही थीं। लेकिन इनमें आराध्या बच्चन का लुक ऐसा था, जिसने हर किसी से लाइमलाइट खींच ली। आराध्या बच्चन ने इस दौरान ब्लश पिंक एंड वाइट कलर का अनारकली सेट पहना था, जोकि फ्लोरलेंग्थ होने के साथ अच्छे खासे घेर में भी था।