75% लोगों के ऑफिस में करीबी रिश्ते: बेस्टफ्रेंड या रोमांटिक पार्टनर बन रहें सहकर्मी, रिसर्च में खुलासा
75% वर्कर्स के ऑफिस में रोमांटिक रिश्ते
वर्कर्स काम में मन लगाने के साथ ऑफिस में दिल लगाने के मौके भी ढूंढने लगे हैं। स्टडी में शामिल 75% वर्कर्स ने स्वीकार किया कि वे कभी न कभी अपने ऑफिस कलीग के साथ रोमांटिक रिश्ते में रह चुके हैं।
बेस्टफ्रेंड या रोमांटिक पार्टनर बन रहे सहकर्मी
सोसाइटी ऑफ ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट(SHRM) की नई स्टडी के मुताबिक ऑफिस रिलेशनशिप का महत्व पहले के मुकाबले काफी बढ़ गया है। अमेरिकी वर्कफोर्स पर हुई इस स्टडी के मुताबिक लगभग 75% वर्कर्स अपनी जिंदगी में कभी न कभी ऑफिस रोमांस में हिस्सा ले चुके हैं। रिश्ते के मामले में नया ट्रेंड यह है कि अब वर्कर्स अपने सबसे करीबी रिश्ते ऑफिस में ही बनाते हैं। अब इस बात की संभावना भी ज्यादा होती है कि शख्स का बेस्टफ्रेंड या रोमांटिक पार्टनर उसका कोई सहकर्मी ही हो।
वर्कप्लेस की दोस्ती के ये फायदे
काम के लिए मिलता मोटिवेशन- सोसाइटी ऑफ ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट(SHRM) की हालिया स्टडी के मुताबिक ऑफिस में अगर करीबी रिश्ते हों तो वर्कर्स को काम के लिए जरूरी मोटिवेशन मिलता है। साथ ही इससे उनमें संस्थान के प्रति कमिटमेंट भी बढ़ता है। इसके अलावा वे काम को ज्यादा इंजॉय भी कर पाते हैं।
काम से संतुष्टि- ऑफिस में अगर एक बेस्ट फ्रेंड के अलावा दो-चार ऐसे भी लोग हों, जिन्हें आप दोस्त मानते हों तो काम से संतुष्ट होने और ऑफिस से प्यार होने की संभावना बढ़ जाती है। उन्हें रोज ऑफिस आने और बेहतर तरीके से काम करने की एक अच्छी वजह मिल जाती है।
बढ़ती प्रोडक्टिविटी- किसी एक प्रोजेक्ट पर प्रोफेशनल रिलेशनशिप रखने वाले लोग और दूसरे में ऐसे सहकर्मी हों, जो आपसे में गहरे दोस्त भी हों तो प्रोजेक्ट के सफल होने की संभावना बढ़ जाती है।
सेहत पर सकरात्मक असर
WFHS के सर्वे में यह बात भी सामने आई कि ऑफिस में दोस्त बनाने वालों पर वर्क प्रेशर का प्रभाव कम नकारात्मक होता है। और इसका सीधा असर काम की जगह पर उनके मूड और उनकी सेहत पर पड़ता है।