Yuva Haryana

 Haryana में आवंटित हुई खेल नर्सरियां, जानिए किस खेल को मिली कितनी नर्सरी 

 हरियाणा सरकार ने  2023-24 तक कुल 1100 खेल नर्सरियां बांटी
 
Haryana में आवंटित हुई खेल नर्सरियां, जानिए किस खेल को मिली कितनी नर्सरी
 Haryana Sports News: हरियाणा सरकार ने 976 खेल नर्सरियों को मंजूरी दी है। जिनमें से 196 खेल नर्सरियां सरकारी स्कूलों को दी गई हैं. बाकि 115 खेल नर्सरियां ग्राम पंचायतों को, 278 खेल नर्सरियां निजी संस्थानों को और 387 खेल नर्सरियां निजी स्कूलों को दी गई हैं।


हरियाणा सरकार ने  2023-24 तक कुल 1100 खेल नर्सरियां बांटी थी, वहीं इस साल 2024-25 में नर्सरियों का आवंटन बढ़ाकर 1100 से सीधा 1500 कर दिया गया है। 

सरकार ने खेल नर्सरी के लिए इच्छुक स्कूलों और संस्थानों से आवेदन मांगे थे. इसके लिए आवेदक के पास कोच, खिलाड़ियों के लिए अपेक्षित खेल का मैदान और अधिकतम 25 खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति देने की व्यवस्था होनी जरूरी थी.


इन खेलों के लिए आवंटित हुई नर्सरियां

प्रदेश में आर्चरी की 14, एथलेटिक्स की 93, बैडमिंटन की 15, बेसबाॅल की 6, बास्केटबॉल की 47, बॉक्सिंग की 65, कनोइंग की 3, साइकिलिंग की 5, फैंसिंग की 12, फुटबॉल की 70 खेल नर्सरियां आवंटित की गई हैं। 

इसी तरह से जिम्नास्टिक की 7, हैंडबॉल की 74, हॉकी की 44, जूडो की 18, कबड्डी की 138, कराटे की 7, लॉन टेनिस की 3, रोइंग की 2, शूटिंग की 33, साॅफ्टबाॅल की 3, स्विमिंग की 12, टेबल टेनिस की 11, ताइक्वांडो की 15, वाॅलीबॉल की 95, वेटलिफ्टिंग की 149, वुशू की 18 खेल नर्सरियां आवंटित की गई हैं।