Yuva Haryana

 UEFA: फुटबॉल के मिनी WorldCup, यूरोपियन चैम्पियनशिप का हुआ आगाज, जानिए अब तक का इतिहास

 
UEFA: फुटबॉल के मिनी WorldCup, यूरोपियन चैम्पियनशिप का हुआ आगाज, जानिए अब तक का इतिहास
 UEFA CHAMPIONSHIP: यूरो कप का आगाज़ हो गया है. साल 2024 का यह महाकुंभ अपने आप मे दिलचस्प रहने वाला है. 

यूरो कप को UEFA यूरोपियन फुटबॉल चैंपियनशिप के नाम से भी जाना जाता है. 

यह टूर्नामेंट FIFA के लेवल का ही माना जाता है. वर्ल्डकप के जैसे यह भी हर 4 साल में खेला जाता है. 

असल मे यूरोपियन चैंपियनशिप की शुरुआत 1960 में हुई थी. साल 2020 में कोरोना काल की वजह से इसे पोस्टपोन कर 2021 में करवाया गया था. 

यूरोप के वर्ल्डकप के नाम से फेमस यह चैंपियनशिप में सभी यूरोपियन टीमें भाग लेती है.

Football

2020 की विजेता टीम इटली थी, इटली ने इंग्लैंड को हराया था. वही इस बार का मेजबान देश जर्मन है, जो किसी भी हालत में यह खिताब अपने नाम करना चाहेगा.


64 साल के इतिहास में यह 17वां यूरोपियन कप है, जिसमें अब तक हुए 16 यूरोपियन चैंपियनशिप टूर्नामेंट्स को 10 टीमों ने जीता है। 

UEFA

जर्मनी और स्पेन ने सबसे ज्यादा तीन-तीन बार टूर्नामेंट जीता। फ्रांस और इटली ने दो-दो बार यूरो कप का खिताब अपने नाम किया है। जबकि, सोवियत यूनियन (रूस), चेकोस्लोवाकिया, नीदरलैंड, डेनमार्क, ग्रीस और पुर्तगाल ने एक-एक बार खिताब जीता है।