Yuva Haryana

T20 वर्ल्ड को बीच में छोड़ भारत वापिस लोटेंगे ये खिलाड़ी 

 
 Indian Cricket Team: T20 World Cup के सुपर-8 से भारतीय क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ी अचानक भारत वापिस लौट रहे है. 


भारतीय टीम अब तक यूएसए में एक भी मैच नही हारी है. सुपर 8 और उसके बाद नॉकआउट के लिए वेस्टइंडीज जाने से पहले भारत के पास यूएसए में एक और मैच बचा है.

 हालांकि, भारत के दो क्रिकेटर स्वदेश लौटने वाले हैं.  शुभमन गिल और आवेश खान दोनों ही खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे. 

इनकी जगह रिंकू सिंह और खलील अहमद भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बने रहेंगे.

कल भारत का मुकाबला कनाडा के साथ था, जो बारिश के कारण रदद् हो गया था.