‘ऋषभ पंत इज बैक’, आज IPL में करेंगे दिल्ली की कप्तानी, दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा मैच
Updated: Mar 23, 2024, 11:20 IST
Rishabh pant: आज का दिन ऋषभ पंत के फैंस के लिए काफी अहम है. आज कॉम्पिटिटिव क्रिकेट में ऋषभ पंत की वापसी होगी। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन का पहला डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) आज खेला जाएगा। दिन के पहले मुकाबले में दोपहर 3:30 बजे से पंजाब किंग्स का सामना मोहाली में दिल्ली कैपिटल्स से होगा। महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस दोपहर 3:00 बजे होगा।

आज करेंगे दिल्ली की कप्तानी
इस मैच के जरिए ऋषभ पंत की कॉम्पिटिटिव क्रिकेट में वापसी होगी। 30 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट में पंत घायल हुए थे। उसके बाद से वे न तो टीम इंडिया के लिए खेल पाए और न ही IPL में दिल्ली के लिए। आज वह दिल्ली की कप्तानी करेंगे। वहीं दूसरे मुकाबले में 2 बार की चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स 2016 की चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। स्टोरी में हम पहले मैच के बारे में जानेंगे...
दोनों टीमों को पहले खिताब का इंतजार
दिल्ली और पंजाब को अपने पहले खिताब का इंतजार है। दोनों टीमें पिछले 16 सीजन का हिस्सा रही हैं। दोनों ने एक-एक फाइनल खेला है। पंजाब 2014 में फाइनल में पहुंची थी, तब उसे कोलकाता ने तीन विकेट से हराया था। वहीं दिल्ली की टीम को 2020 में खिताबी मुकाबले में मुंबई से पांच विकेट से हार मिली थी।