Yuva Haryana

T20 वर्ल्ड कप के Super-8 में पहुंचा भारत, आस्ट्रेलिया से होगा महामुकाबला

 
 

T20 World Cup 2024: भारतीय टीम ने USA को हराकर  टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 में अपनी जगह बना ली है. इसके बाद अब  भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की टीम से होगा. ICC ने भी इसका ऐलान कर दिया।

अब तक कुल 3 टीम सुपर 8 में पहुंची है. जिसमें भारत के अलावा साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम है।

 भारतीय टीम ने जहां ग्रुप ए से क्वालीफाई किया है तो वहीं अफ्रीका ग्रुप डी से सुपर 8 में गई है. जबकि ऑस्ट्रेलियाई ग्रुप बी से अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई है.

दोनों टीमों के बीच ये मैच 24 जून को USA के सेंट लूसिया के मैदान पर होगा। सुपर 8 में भारतीय टीम का ये तीसरा और आखिरी मुकाबला होगा.

 फिलहाल भारत को 2 और मैच खेलने होंगे जिसको लेकर अभी टीमों का तय होना बाकी है। 

टीम इंडिया सुपर 8 स्टेज में अपना पहला मैच 20 जून को बारबाडोस के मैदान पर खेलेगी जबकि इसके बाद उसे 22 जून को एंटिगुआ के मैदान पर अपना अगला मैच खेलना है। 

अभी भी भारतीय टीम को ग्रुप ए में  कनाडा की टीम से एक मैच बाकी है जो 15 जून को फ्लोरिडा के मैदान पर खेला जाएगा।