IND vs ENG match: IND vs ENG सीरीज के पहले मुकाबले का दूसरा दिन, चौका लगाने के बाद रूट का शिकार हुए यशस्वी
IND vs ENG match: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का आज दूसरा दिन है। टेस्ट सीरीज का ये पहला मुकाबला है जो हैदराबाद में खेला जा रहा है। गुरुवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। टीम ने पहली पारी में 246 रन बनाए।
फिलहाल दूसरे दिन में पहले सेशन का खेल जारी है। भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए हैं। टीम से शुभमन गिल और केएल राहुल क्रीज पर हैं।
यशस्वी ने दूसरे दिन के पहले ही ओवर में जो रूट के खिलाफ चौका लगाया लेकिन इसी ओवर में वह आउट भी हो गए। उन्होंने 80 रन बनाए। शुक्रवार को दूसरे दिन भारत ने 119/1 के स्कोर से अपनी पहली पारी आगे बढ़ाई।
नंबर-4 पर उतरे केएल राहुल ने क्रीज पर आने के बाद संभलकर शुरुआत की। दूसरी ही बॉल पर विकेटकीपर ने उनका कैच छोड़ दिया। उन्होंने फिर संभलने के बाद टॉम हार्टले के ओवर में लगातार 2 चौके लगा दिए। पारी के 29वें ओवर में राहुल ने दोनों चौके मिड-ऑन की दिशा में लगाए।
यशस्वी 80 रन बनाकर आउट
यशस्वी जायसावल दूसरे दिन के पहले ही ओवर में आउट हो गए। उन्होंने रूट के खिलाफ दूसरी बॉल पर चौका लगाया लेकिन चौथी ही बॉल पर कॉट & बोल्ड हो गए। यशस्वी ने रूट को ही कैच दे दिया। उन्होंने 10 चौके और 3 सिक्स लगाकर 80 रन बनाए।
यशस्वी ने पहले दिन 3 सिक्स लगाए
पहले दिन के तीसरे सेशन में ही भारत की पहली पारी शुरू हो गई। ओपनर यशस्वी जायसवाल ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने 3 सिक्स और 9 चौके लगाकर 76 रन बनाए और टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।