Yuva Haryana

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को बुरी तरह हराया 

 

ICC World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा उलटफेर रविवार को हुआ। अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 69 रन से हरा दिया।

अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप में 14 लगातार हार के बाद जीत दर्ज की और 2019 की चैंपियन को ही मात दे दी। नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम ने इंग्लैंड ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी, अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 49.5 ओवर में 284 रन बनाए।

जवाब में इंग्लैंड की टीम 215 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अफगानिस्तान के स्पिनर्स गेमचेंजर रहे मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी और राशिद खान ने 8 विकेट लिए। मुजीब और राशिद को 3-3 विकेट मिले, जबकि मोहम्मद नबी ने 2 विकेट झटके।