ICC WC 2023: भारत पहुंची विश्व कप के सेमीफाइनल में, श्रीलंका को 302 रन से हराया
ICC WC 2023: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 33वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 302 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में लगातार सात मुकाबले जीते हैं. इससे पहले, श्रीलंका के कप्तान कुशल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस हारने के बाद, पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 357 रन बनाए।
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 92 रनों की शानदार पारी खेली। श्रीलंका के दिलशान मदुशंका ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। लक्ष्य की पीछा करने वाली श्रीलंका की पूरी टीम ने 19.4 ओवर में केवल 55 रन बनाकर सिमट गई।
श्रीलंका की तरफ से कासुन राजिथा ने सबसे ज्यादा 14 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने चार-चार विकेट चटकाए. टीम इंडिया का अगला मुकाबला 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।