Yuva Haryana

  Sapna Choudhary Dance: ‘तेरी आख्यां का यो काजल’ गाने पर सपना चौधरी ने किया धांसू डांस, हॉट मूव्स देख छूटे लोगों के पसीने

 
v
 

Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी करोड़ों दिलाों की धड़कन है। सपना चौधरी का गाना ‘तेरी आख्यां का यो काजल’ पर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही है। सपना चौधरी की डांस देख भीड़ बेकाबू हो जाती है। उनका ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।

इस पर सपना ने कई जगह स्टेज शोज किए। कई इवेंट्स में इस गाने पर वह ठुमकती दिखाई दीं। लेकिन जब उनके सामने एक छोटी बच्ची नाची, तो वह सुन्न पड़ गईं। उनकी चमक फीकी पड़ गई। सारा मजमा बच्ची ने लूट लिया।

सपना चौधरी किसी गांव में ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ पर परफॉर्म कर रही थीं। उनका स्टेज शो चल रहा था। दूर-सुदूर इलाके से लोग आए हुए थे। बड़े बूढ़े के साथ -साथ बच्चे भी पहुंचे थे। कोई शख्स अपनी बेटी भी साथ लाया था।

अब जब सपना चौधरी की परफॉर्मेंस शुरू हुई तो उस व्यक्ति ने अपनी बेटी को स्टेज पर चढा दिया। जिसके बाद उसने उस गाने के स्टेप करने शुरू कर दिए। एक बार तो सपना ने उसे देखा और फिर दोबारा मुड़कर नहीं देखीं।

सपना चौधरी का ये वीडियो 5 साल पहले यूट्यूब पर अपलोड किया गया था और आज इस पर 28 मिलियन यानी 2 करोड़ 80 लाख व्यूज हैं। जिसमें लोग सपना की कम, उस बच्ची के टैलेंट की ज्यादा तारीफ कर रहे हैं। वह एकदम कमरतोड़ डांस कर रही है, लेकिन सपना चौधरी बिलकुल भी उसे अटेंशन नहीं दे रही हैं। ऐसे में वह बच्ची बिना शरमाए और घबराए परफॉर्म कर रही है। सपना के साथ ताल में ताल मिला रही है