Yuva Haryana

  सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक पर मारे बोल, कहा- T20 मैच की तरह रात को भी ज्यादा देर नहीं टिकते

 
sania shoaib divorce
   

भारतीय टेनिस सुपरस्टार सानिया मिर्जा इन दिनों इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही हैं और उनकी लोकप्रियता की वजह उनके पूर्व पति पाकिस्तानी बल्लेबाज शोएब मलिक हैं।

Shoaib-Mail-and-Sana-Javed-get-married-amid-rumours-of-his-separation-with-Sania-Mirza. 32

सानिया मिर्जा के पूर्व पति शोएब मलिक ने कुछ दिनों पहले तीसरी बार शादी की है और इसके साथ ही यह खबर भी इंटरनेट पर वायरल हो रही है कि दोनों के बीच कोई तलाक नहीं है।
 ​sdsdc

जब से शोएब मलिक ने तीसरी बार शादी की है तब से इंटरनेट पर सानिया मिर्जा को लेकर तरह-तरह के मीम्स और जोक्स बनने शुरू हो गए हैं और इसके साथ ही कुछ खास वर्ग के लोगों द्वारा उन्हें ट्रोल भी किया गया है.

sania mirza viral photos

इसके साथ ही पिछले कुछ समय से सानिया मिर्जा को लेकर एक और चुटकुला सुनाया जा रहा है और उस चुटकुले में सानिया और शोएब के बेडरूम के किस्से बताए जा रहे हैं और उनका मजाक उड़ाया जा रहा है.

sania mirza viral photos 2

जब से शोएब मलिक ने तीसरी बार शादी की है तब से सानिया मिर्जा और शोएब मलिक से जुड़े जोक्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

sania mirza viral photos 444

इन दिनों भी एक चुटकुला वायरल हो रहा है और उस चुटकुले में कहा जा रहा है कि बेडरूम में शोएब मलिक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं है और इसीलिए उन्होंने तलाक ले लिया है.
Shoaib-Mail-and-Sana-Javed-get-married-amid-rumours-of-his-separation-with-Sania-Mirza.

दरअसल बात यह है कि उस मीम में शोएब मलिक को आउट होते हुए दिखाया गया है और इसी के आधार पर एक मीम तैयार किया गया है कि वह क्रिकेट के मैदान की तरह बेडरूम में भी जल्दी आउट हो जाते हैं.
 ​dsfvd

हाल ही में शोएब मलिक ने तीसरी बार शादी की है
पाकिस्तानी बल्लेबाज शोएब मलिक ने अपनी पहली शादी मशहूर मॉडल आयशा सिद्दीकी से साल 2002 में की थी और इसके बाद दोनों के बीच रिश्ते खराब होते चले गए।

Shoaib-Mail-and-Sana-Javed-get-married-amid-rumours-of-his-separation-with-Sania-Mirza. 22

बाद में साल 2009 में उन्होंने सानिया मिर्जा से शादी की और अब उनकी शादी पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस सना जावेद से हो गई है।