Rimal Ali Shah: बादशाह के 'हाय गर्मी' गाने पर डांसर के छूटे पसीने, दिखाए कातिलाना मूव्स, बार बार देखा जा रहा वीडियो

Rimal Ali Shah Dance : सोशल मीडिया पर लोग समय बिताने के लिए वीडियो देखते रहते हैं। कई बार ऐसी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो जाती है। इन वीडियो के माध्यम से कई लोग काफी प्रसिद्ध् भी हो जाते हैं। इसी को लेकर कई लोग अपनी पसंद की ज्यादा वीडियो देखना पसंद करते हैं और उन्हें लाइक करता है।
आपको बता दें कि डांस के क्षेत्र में कई महिलाओं ने तो बड़ी धूम मचा रखी है। उनके द्वारा किए जाने वाले डांस को लोग दिलचस्पी के साथ देखते हैं। वहीं कमेंट भी करते हैं। आपको बता दें कि एक तरफ जहां हमारे देश में सपना चौधरी से लेकर नोरा फतेही के डांस लोग पसंद करते हैं। इसी के साथ ही राजस्थान की शकीरा कही जाने वाली गोरी नागोरी के ठुमके फेमस हैं।
अब आपको बता दें कि इन सबको अगर कोई ये कहे सीधे शब्दोंं में कि इनके ठुमको को टक्कर दे रही है, हमारे पड़ौसी देश पाकिस्तान की हसीना रिमल अली शाह। आजकल एक पाकिस्तानी डांसर रिमल अली शाह का जबरदस्त डांस खूब धमाल मचा रहा है।
आपको बता दें कि यह वीडियो पाकिस्तानी डांसर रिमल अली शाह का है, जो कि किसी शो में नचाकर यानि डांस कर रही है, अपने खास अंदाज में डांस कर रही है। इस हसीना ने जिस तरह से जबरदस्त डांस किया है, वो वाकई देखने लायक है। लोगों के मुताबिक रिमल अली ने जिस तरीके से डांस किया है, उसे देखकर खूब पसंद कर रहे हैं। यह वायरल वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया गया है.