Yuva Haryana

 Police: हरियाणा पुलिस पर हुआ केस दर्ज, जानिए क्यों

 
police
 

Police: कैथल की पुलिस से कस्टडी से फरार हुए एक कैदी के मामले में पुलिस पर ही विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है. कैथल पुलिस पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने को लेकर ASI व कांस्टेबल पर केस दर्ज हो गया है.

असल में पुलिस ने कैदी को कैथल की अदालत में ही चोरी के किसी दूसरे मामले में पेश करना था। जानकारी अनुसार करीब छह महीने पहले से पंजाब का पातड़ा निवासी विक्रम ट्रांसफार्मर चोरी के मामले में जिला जेल में बंद था। उसे पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट के तहत अदालत में पेश करना था। परंतु इससे पहले ही उसने पुलिस को चकमा दिया व वह भाग गया।

जिसको लेकर SP कार्यालय की तरफ से आदेश जारी हुआ है. जिसमें एएसआई जयभगवान व कांस्टेबल गुरविंद्र पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने का केस दर्ज गया है।