Yuva Haryana

Paris Olympics : भारत को तीसरा मेडल, इस खिलाड़ी ने लगाया ब्रॉन्ज पर निशाना

 
1

Yuva Haryana : पेरिस ओलंपिक में भारत की झोली में तीसरा मेडल आ गया है। भारतीय शूटर स्वपनिल कुसले ने पुरुष 50 मीटर एयर राइफल में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

आपको बता दें कि अब तक भारत ने तीन मेडल जीते है, जो कि निशानेबाजों ने ही दिलाए है। इनमें शुटर मनु  भाकर, सरबजोत सिंह और अब तीसरा नाम स्वपनिल कुसले का जुड़ गया है। तीनों खिलाड़ियों ने भारत के खाते में ब्रॉन्ज मेडल डाले है।