सैनी के किसी मंत्री पर नहीं है कोई केस, जारी की रिपोर्ट
हरियाणा में नई सरकार बन गई है. प्रदेश में इस बार ऐसी सरकार बनी है जिसपर कोई केस नहीं. असल में सैनी के मंत्रालय के किसी मंत्री के खिलाफ कोई अपराधिक मामला दर्ज नहीं है।
जिसे लेकर एक रिपोर्ट जारी की गई है। जिसमें कहा गया है कि सीएम नायब सिंह समेत 14 मंत्रियों में से किसी के भी खिलाफ कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है
इतना ही नही रिपोर्ट में कहा गया है कि सैनी के मंत्रिमंडल में कोई डॉक्टर है तो कोई पत्रकार है। जबकि शिक्षा के मामले में सीएम की कैबिनेट में तीन मंत्री 12 वीं पास हैं तो 11 ने ग्रेजुएटड या उससे ज्यादा शिक्षा प्राप्त की हुई है।
जहां कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार शर्मा पेशे से डेंटल सर्जन हैं। वहीं कृष्ण कुमार बेदी के पास भूगोल में एमएससी की डिग्री है। इसके अलावा मंत्री गौरव गौतम के पास मास कम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री है.
ये है सैनी के मंत्री
-अनिल विज
-कृष्ण लाल पंवार
-राव नरबीर सिंह
-महिपाल धांडा
-विपुल गोयल
-अरविंद कुमार शर्मा
-श्याम सिंह राणा
-रणबीर सिंह गंगवा
– कृष्ण कुमार बेदी
-श्रुति चौधरी
-आरती सिंह राव
-राजेश नगर गुर्जर
-गौरव गौतम
बीजेपी ने तीसरी बार बनाई हरियाणा में सरकार