YouTuber को भारत-पाक मैच पर Vlog बनाना पड़ा भारी, सरेआम गोलियों से भूना

भारत पाकिस्तान के बीच खेले गए की मैच की वहज से एक यूट्यूबर को अपनी जान गंवानी पड़ी. न्यूयॉर्क में खेले गए मैच के ऊपर ब्लॉग बनाना इतना भारी पड़ गया के ब्लॉगर को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.
जिसकी वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है. और लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके है.
A guard at Sereena Mobile Market shot Saad Ahmed (Youtuber) for filming and interviewing people about the India-Pakistan T20 World Cup match. In Karachi, no one knows if they will return home safely, may his soul rest in peace. pic.twitter.com/LOA3N9TTfU
— Afshan Tayyab (@AfshanTayyab__) June 5, 2024
असल में मामला कराची शहर का है. जहां एक युवक भारत-पाकिस्तान मैच की तैयारी पर वीडियो ब्लॉग रिकॉर्ड कर रहा था.
जिसके लिए वह कराची शहर के मोबाइल बाजार में आ गया. जहां वो पास में खड़े एक सिक्योरिटी गार्ड से वीडियो में आने की ज़िद करने लगा.
गार्ड उसे बार बार मना कर रहा था लेकिन ब्लॉगर लगातार उसे कैमरा ले ले रहा था जिसके बाद गार्ड ने गुस्से में आकर अपनी गन से फ़ायर कर दिया और यूट्यूबर जमीन पर गिर गया, जिसकी कुछ टाइम बाद मौत हो गई.
इस घटना के बाद से सोशल मीडिया और बवाल मच गया है. क्योंकि भारत पाकिस्तान के मैच में हर बार एक अलग हाई वोल्टेज ड्रामा रहता है, जो मैदान और बाहर दोनों तरफ होता है.