Yuva Haryana

पहलवान बजरंग पुनिया पर फिर लगा प्रतिबंध, NADA ने की उनपर बड़ी कार्रवाई

 
Bajrang
 

Bajrang Punia: पहलवान बजरंग एक बार फिर विवादों में घिर गये है. पुनिया की मुश्किलें है कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही है।

इस बार बजरंग पर राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी यानी NADA ने डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है जिसके बाद उनपर फिर से प्रतिबंध लगा दिया है। 

नाडा का आरोप है कि बजरंग ने मार्च में सोनीपत में ट्रायल्स के दौरान डोप टेस्ट के लिए अपना सैंपल नहीं दिया था, जिसके बाद NADA ने यह एक्शन लिया है। 

हालाँकि बजरान को नोटिस के खिलाफ जवाब देने के लिए 11 जुलाई तक का समय दिया गया है। 


इससे पहले 5 मई को भी NADA ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था। जब पिछली बार NADA ने बजरंग को निलंबित किया था, तो उनका निलंबन तीन हफ्ते बाद एंटी डोपिंग डिसिप्लिनरी पैनल ने रद्द कर दिया था, क्योंकि उन्हें नोटिस जारी नहीं किया गया था। 

अब NADA ने निलंबन के साथ-साथ बजरंग पूनिया को नोटिस भी जारी किया है।