WhatsApp का नया फीचर हुआ लॉन्च, अब ऐसे भी हो सकती है कॉलिंग
वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS के लेटेस्ट वर्जन में नया इन-ऐप डायलर दिया जा रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर बिना नंबर सेव किए फटाफट कॉल कर सकेंगे।इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है। फीचर का स्टेबल वर्जन भी जल्द रोलआउट हो सकता है।
वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने करोड़ों यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए एक के बाद एक नए फीचर ला रहा है। बीते कुछ दिनों में वॉट्सऐप में कई नए फीचर्स की एंट्री हुई है। वॉट्सऐप के नए फीचर्स की लिस्ट में अब एक नया नाम जुड़ गया है। इस नए फीचर का नाम वॉट्सऐप न्यू इन-ऐप कॉल डायलर है। कुछ दिन पहले वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.26.11 में अनजान फोन नंबर्स पर कॉल करने के लिए बीटा यूजर्स को नया डायलर उपलब्ध कराया गया था। इसके लिए ऐप में 'Call a number' का ऑप्शन दिया गया है। अब कंपनी इसी फीचर को वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 24.25.10.76 में देने की तैयारी कर रही है। यह जानकारी WABetaInfo ने दी है।
📝 WhatsApp beta for iOS 24.25.10.76: what's new?
— WABetaInfo (@WABetaInfo) December 13, 2024
WhatsApp is rolling out a new in-app call dialer feature, and it's available to some beta testers!
Some users can experiment with this feature by installing certain previous updates.https://t.co/f10ldZ8Z0k pic.twitter.com/BWLRmJ25if
WABetaInfo ने इस फीचर को टेस्टफ्लाइट में देखा है और इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप इस फीचर को देख सकते हैं। इस फीचर के जरिए कंपनी मेन्यू में वह एंट्री पॉइंट ऑफर कर रही है, जिससे यूजर कॉल के लिए कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट कर सकते हैं। इस सेक्शन में यूजर को डायलर ओपन करने का ऑप्शन मिलेगा। यहां यूजर फोन नंबर को एंटर करके कॉल कर सकते हैं। नंबर एंटर करने के बाद वॉट्सऐप यह वेरिफाइ करता है कि नंबर वॉट्सऐप पर रजिस्टर्ड है या नहीं। वेरिफिकिकेशन सक्सेसफुल होने पर यूजर को ब्लू वेरिफिकेशन चेकमार्क दिख जाता है।
इन-ऐप डायलर यूजर्स को कॉन्टैक्ट लिस्ट में नंबर सेव किए बिना कॉलिंग की सुविधा देता है। यह वन-टाइम क्विक कॉलिंग के लिए एक जबर्दस्त फीचर है। कंपनी इस फीचर को भी वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS में ऑफर कर रही है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस फीचर के स्टेबल वर्जन को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।
वॉट्सऐप ने iOS यूजर्स के लिए वॉइस मेसेज पर क्विक रिप्लाइ वाला रोलआउट किया है। यह फीचर अभी बीटा यूजर्स के लिए आया है। बीटा यूजर इस फीचर को वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 24.25.10.74 में देख सकते हैं। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार इस फीचर के आने से यूजर्स को वॉइस मेसेज प्ले करते ही क्विक रिप्लाई का ऑप्शन दिख जाएगा। इस ऑप्शन की मदद से यूजर अपने वॉइस रिप्लाइ को तुरंत रिकॉर्ड और सेंड कर सकेंगे।