उत्तराखंड में हादसा: यात्रियों से भरा ट्रैवलर गिरा नदी में, जान बचाने कूदे युवक की भी मौत
Updated: Jun 15, 2024, 17:04 IST
Uttrakhand Accident:उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बद्रीनाथ हाइवे पर एक बड़ा हादसा हो गया। यहां 26 यात्रियों से भरा एक टेंपो ट्रैवलर अचानक अलकनंदा नदी में जा गिरा।
हादसे में अब तक नौ लोगों की मौत हो गई । जबकि 12 को रेस्क्यू किया गया हैं। कई लोगों की हालत अभी भी बेहद गंभीर है।
घायलों को ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर का सहारा लिया जा रहा है. घायलों को हेलिकॉप्टर से हायर सेंटर ले जाया जा रहा है।
सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन जिला आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ समेत अन्य टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य कर रही है।
बताया जा रहा है कि यहां रेलवे लाइन पर काम कर रहे तीन लोग बचाने के लिए कूदे थे, जिनमें से भी एक की मौत हो गई।