रेलवे ने खोल दिया पिटारा, 5696 नहीं, 18 हजार 799 लोको पायलट होंगे भर्ती
पहले बोर्ड ने मात्र 5,696 पद जारी किए थे लेकिन अब जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस भर्ती के लिए सभी जोन को मिलाकर कुल 18,799 ALP पदों को भरा जाएगा।
वैकेंसी बढ़ाने के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड ने सभी RRB को च्वॉइस रिवाइज करने का भी निर्देश दिया है। अब उम्मीदवार अपने फॉर्म में प्राथमिकता बदल सकेंगे। इस भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत 20 जनवरी को की गई थी। आवेदन की आखिरी तारीख 19 फरवरी थी।
सिलेक्शन प्रोसेस :
कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट
सीबीटी-2
कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट
डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन
जरूरी डॉक्यूमेंट्स :
10वीं की मार्कशीट
12वीं की मार्कशीट
आईटीआई, डिप्लोमा या डिग्री
उम्मीदवार का फोटो और सिग्नेचर
जाति प्रमाण पत्र
उम्मीदवार का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
आधार कार्ड
एग्जाम पैटर्न :
सीबीटी-1 और सीबीटी-2 दोनों में निगेटिव मार्किंग होगी।
हर गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंक काटा जाएगा।
एप्टीट्यूड टेस्ट में कोई माइनस मार्किंग नहीं होगी।
रेलवे में ड्राइवरों की कमी की वजह से ट्रेन ड्राइवरों को अपनी तय ड्यूटी के घंटों से करीब 31% ज्यादा काम करना पड़ता है। 9 घंटे निर्धारित ड्यूटी पर ड्राइवर 10 से 12 घंटे ट्रेन चला रहे हैं। ड्राइवरों की कमी को देखते हुए पदों की संख्या बढ़ाई गई है।