Rahul Gandhi की हरियाणा कांग्रेस को नसीहत, गुटबाजी किसी की भी सहन नहीं होगी
Updated: Jun 26, 2024, 21:27 IST
Haryana Congress Ko Nasihat: दिल्ली में आज हरियाणा के नेताओं के साथ खड़गे और राहुल गांधी ने बैठक की. बैठक में खड़गे और राहुल ने हरियाणा कांग्रेस को लोकसभा में जीत की बधाई दी.
वहीं राहुल सीधे तौर पर हरियाणा कांग्रेस के सभी नेताओं को नसीहत दी के वे अपनी गुटबाजी को दूर करें. राहुल ने कहा कि गुटबाजी किसी की भी हो सहन नहीं की जाएगी.
राहुल ने सीधे तौर पर कहा कि यूनिटी को बनाएं औऱ लोगों के जनता के मुद्दें उठाएं. साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि सभी नेता अपनी ये गुटबाजी, सार्वजनिक स्थल, मीडिया, आदि से दूर रखें, कोई भी नेता मीडिया में बयानबाजी न करें.
हरियाणा कांग्रेस की ये मीटिंग दिल्ली में करीब ढाई घंटे तक चली जिसमें पार्टी के 38 नेता शामिल हुए.