Yuva Haryana

Punjab:  सुखबीर बाद को सुनाई गई सजा, करने होंगे झूठे बर्तन साफ

 
 Punjab:  सुखबीर बाद को सुनाई गई सजा, करने होंगे झुठे बर्तन साफ

Punjab: पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टेंपल स्थित श्री अकाल तख्त साहिब में पांच सिख साहिबानों की एक बड़ी मीटिंग हुई। इस मीटिंग में एक बड़ा फैसला सुनाया गया, फैसला था कि अकाली दल की सरकार के वक्त डेरा सच्चा सौदा सिरसा के मुखी राम रहीम को बेअदबी के मामले में माफी दे दी थी. जिसको लेकर  सुखबीर बादल और बाकी सिख मंत्रियों को सजा सुनाई गई है.

खबर है कि सजानुसार, जत्थेदार रघबीर सिंह ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल को पांचों तख्तों पर झूठे बर्तन साफ करने होंगे। वह श्री दरबार साहिब के बाहर बरछा लेकर बैठेंगे। उन्हें गले में तख्ती पहननी होगी। इसके साथ ही पूर्व CM स्वर्गीय प्रकाश सिंह बादल से फक्र ए कौम सम्मान वापस लिया जाएगा।

इसके पहले सभी के बयान दर्ज किए गए। इस दौरान सुखबीर सिंह बादल ने राम रहीम को माफी देने की गलती कबूली है। वहीं प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा कि मुझ पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। इसके साथ बलविंदर सिंह भूंदड़, दलजीत सिंह चीमा, करनैल सिंह पंजोली और गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने भी आरोप नकार दिए।
मीटिंग में साल 2007 से 2017 तक शिरोमणि अकाली दल (SAD) की सरकार के पूर्व मंत्रियों, 2015 की शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की कार्यकारिणी के सदस्यों और मौजूदा प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को बुलाया गया है।