Yuva Haryana

 पंजाब-चंडीगढ़, हिमाचल में आखिरी चरण में चुनाव: 18 सीटों पर एक ही दिन होगी वोटिंग

 
loksabha voting
Last voting:चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। पंजाब की 13 सीटों, चंडीगढ़ की एक सीट और हिमाचल प्रदेश की 4 लोकसभा सीटों पर सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को वोटिंग होगी। जबकि काउंटिंग 4 जून को होगी।

तीनों जगह नामांकन की शुरूआत 7 मई से होगी। 14 मई तक नामांकन भरे जा सकेंगे। 17 मई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

चंडीगढ़ में पिछले दो चुनाव कब-कब....

2019 में आखिरी चरण में वोटिंग : वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में देशभर में 7 चरण में वोट पड़े। उस समय चंडीगढ़ की एकमात्र लोकसभा सीट पर आखिरी चरण यानि 19 मई को मतदान कराया गया। मतगणना 23 मई को हुई जिसमें BJP की किरण खेर लगातार दूसरी बार यहां से विजयी रहीं। कांग्रेस के पवन कुमार बंसल दूसरे नंबर पर रहे।

2014 में BJP ने तोड़ा बंसल की जीत का सिलसिला : वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में चंडीगढ़ सीट पर BJP ने कांग्रेस के दिग्गज नेता पवन कुमार बंसल के खिलाफ सेलिब्रिटी कार्ड खेलते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस किरण खेर को मैदान में उतारा। 16 मई 2014 को आए चुनाव नतीजों में किरण खेर विजयी रहीं। उससे पहले वर्ष 1999, 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पवन कुमार बंसल ने लगातार 3 बार चंडीगढ़ सीट से जीत दर्ज की थी।