Yuva Haryana

  


आज 1000 दीदीयों को ड्रोन सौंपेंगे पीएम नरेंद्र मोदी,कृषि में होंगे मददगार

 
DRON DIDI

Pm modi: दिल्ली में सशक्त नारी-विकसित भारत प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है जहां पीएम मोदी पहुंचेंगे। इस दौरान वो एक हजार दीदियों को ड्रोन सौपेंगे। ये ड्रोन फसलों की निगरानी, पेस्टिसाइड्स-फर्टिलाइजर का छिड़काव और बीज बुवाई जैसे कामों में मददगार होंगे।

DRON DIDI

कृषि ड्रोन प्रदर्शन देखेंगे पीएम मोदी

PM इंडियन एग्रिकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट में नमो ड्रोन दीदियों की ओर से आयोजित कृषि ड्रोन प्रदर्शन देखेंगे। PM मोदी दोपहर 12 बजे हरियाणा के गुरुग्राम भी जाएंगे। यहां से वे देशभर में लगभग 1 लाख करोड़ रुपए की लागत वाले 112 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वे द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा सेक्शन का उद्घाटन करेंगे। इससे गुरुग्राम के मानेसर से दिल्ली के द्वारका तक पहुंचने में सिर्फ 20 मिनट लगेंगे। इससे पहले PM रोड शो करेंगे और सेक्टर 84 में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद PM शाम को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) के एक प्रोग्राम में भाग लेंगे।

नमो ड्रोन स्‍कीम के तहत महिलाओं को सशक्त बनाने की कोशिश

नमो ड्रोन दीदी स्‍कीम की शुरुआत 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। इसके तहत 1 लाख महिलाओं को अगले 5 सालों में ट्रेनिंग देने का लक्ष्य रखा गया। इस योजना को देशभर के कृषि विज्ञान केंद्रों के जरिए लागू किया गया। सरकार का कहना है कि इस स्‍कीम का मकसद महिलाओं को सशक्त बनाना है। उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करना है। यह स्‍कीम कृषि में लगने वाली लागत में कमी ला सकती है। इससे रोजगार के मौके भी बढ़ेंगे।

ड्रोन दीदी स्‍कीम के लिए 500 करोड़ रुपए आवंटित

1 फरवरी को पेश किए गए अंतरिम बजट में ड्रोन दीदी स्‍कीम के लिए 500 करोड़ रुपए आवंटित किए गए। पिछले साल के मुकाबले यह पैसा 2.5 गुना ज्‍यादा है। 2023 में इस स्‍कीम के लिए 200 रुपए दिए गए थे।