Yuva Haryana

PM Modi ने किया ट्वीट, 9.26 करोड़ किसानों के खाते में पहुंचे 2-2 हजार रुपये
 

 
pm kisan yojana

Pm Kisan Nidhi Yojna: पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वे देश के 9.26 करोड़ किसानों को वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं क़िस्त जारी कर देंगे. प्रधानमंत्री डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत लगभग 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों को 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की 17वीं किस्त जारी करेंगे. 


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) मोड के माध्यम से देश भर के किसानों के परिवारों के बैंक खातों में हर चार महीने में तीन समान किस्तों में 6,000 रुपये प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ हस्तांतरित किया जा रहा है तो वहीं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 4 करोड़ से ज्यादा किसानों को आर्थिक सुरक्षा की गारंटी दी गयी है.