पीएम मोदी ने किया बीमा सखी योजना का शुभारंभ, जानिए कैसे होगी महिलाओं की मदद
इसमें महिलाओं का सखी इसलिए कहा गया है क्योंकि उनका काम अपने इलाके की महिलाओं को बीमा कराने के लिए प्रोत्साहित करना और इस काम में उनकी मदद करना होगा।
क्या है बीमा सखी योजना
लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन की यह योजना 18 से 70 साल की महिलाओं के लिए है, जो 10वीं पास हैं। उन्हें पहले तीन साल की ट्रेनिंग दी जाएगी। उनकी वित्तीय समझ बढ़ाई जाएगी और उन्हें बीमा की अहमियत को समझाने का तरीका बताया जाएगा। इस ट्रेनिंग पीरियड के दौरान महिलाओं को कुछ पैसे भी मिलेंगे। ट्रेनिंग के बाद महिलाएं एलआईसी बीमा एजेंट के रूप में काम कर सकेंगी।
वहीं, बीए पास बीमा सखियों को विकास अधिकारी यानी डेवलेपमेंट ऑफिसर बनने का मौका भी मिल सकता है। बीमा सखी योजना के लिए सिर्फ महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं। उनके पास मैट्रिक/हाईस्कूल/10वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए। इस योजना के लिए 18 से 70 साल की महिलाएं ही अप्लाई कर सकेंगी।