Yuva Haryana

 OYO: OYO की ताजा रिपोर्ट जारी, आखिर इस शहर में होते है सबसे ज्यादा कमरे बुक

 
OYO की ताजा रिपोर्ट जारी, आखिर इस शहर में होते है सबसे ज्यादा कमरे बुक
OYO: Oyo ने देश के तमाम पर्यटन स्थलों को लेकर एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें दावा किया गया है कि इस साल धार्मिक पर्यटन पर खासा जोर रहा, यानी अब यात्री जो धार्मिक स्थान पर जाते वहां भी लोग OYO के माध्यम से कमरे बुक कर रहे, OYO की इमेज में इससे सुधार होने की आशंका बै, OYO की रिपोर्ट में बताया गया है कि वाराणसी और हरिद्वार जैसे शहरों में बड़ी संख्या में पर्यटकों ने बुकिंग कराई. 

 Oyo की ओर से ट्रैवलपीडिया 2024 रिपोर्ट तैयार की गई है. जिसमें पर्यटकों के यात्रा के तौर-तरीकों से लेकर उनके रुझानों पर गहराई से स्टडी की गई. इसके साथ ही ओयो होटल में सालभर में अलग-अलग जगहों पर हुई बुकिंग के आधार पर ये आंकड़े तैयार किए गए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि वाराणसी और हरिद्वार जैसे धार्मिक स्थलों के लिए पर्यटकों में रुचि बढ़ी है. जहां पर्यटकों बड़ी संख्या में आए हैं. 

इस रिपोर्ट के मुताबिक 2024 में धार्मिक पर्यटन पर विशेष जोर रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश का जलवा बरकरार है. पर्यटन के मामले में यूपी सबसे लोकप्रिय राज्यों के तौर पर अपना स्थान बनाने में कामयाब रहा है. जिसकी वजह से बड़ी संख्या पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं. ये आंकड़ा ओयो के होटल में कराई गई बुकिंग के आधार पर की गई है. 

यूपी में वाराणसी में काशी विश्वनाथ समेत अयोध्या, मथुरा और वृंदावन में भी बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. पिछले दिनों यूपी पर्यटन विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक़ इस साल प्रदेश में रेकॉर्ड संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं. जिनमें अयोध्या पहले स्थान पर है. जहां इस साल सबसे ज्यादा संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, वहीं वाराणसी और मथुरा आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. हालांकि आगरा में इस साल पहले के मुकाबले कम पर्यटक पहुंचे.