Haryana student : PM से सवाल पूछने दिल्ली पहुंची हरियाणा की दो छात्राएं, स्कूल में हुआ लाइव प्रसारण, जानें क्या थे छात्राओं के सवाल

Haryana student : PM से सवाल पूछने दिल्ली पहुंची हरियाणा की दो छात्राएं, स्कूल में हुआ लाइव प्रसारण, जानें क्या थे छात्राओं के सवाल
Haryana student : हरियाणा की दो छात्राएं दिल्ली में आयोजित परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से परीक्षा पर चर्चा के दौरान सवाल पूछने की तैयारी कर रखी थी। हालांकि उनकी बारी नहीं आ सकी। इधर, परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को स्कूलों में विद्यार्थियों ने लाइव देखा।
परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में लिया भाग
परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रोहतक की दो छात्राएं दिल्ली पहुंची, हालांकि पीएम से सवाल करने की उनकी बारी नहीं आ पाई। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रोहतक के गांव कहनौर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की 12वीं कक्षा की छात्रा ममता व सिरसा जिले के गांव नाथूसेरी कलां स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की 10वीं कक्षा की छात्रा तनीशा का चयन किया गया था। दोनों छात्राएं करीब 4-5 दिन पहले ही दिल्ली पहुंच गई थी। ताकि परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में भाग ले सकें और अपना सवाल पूछ सके। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को लेकर छात्राएं उत्साहित थी।
‘छात्र किस प्रकार स्वयं में मानवीय मूल्य जाग्रत करें’-ये था सवाल
काहनौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा ममता ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में सवाल पूछने के लिए तैयारी कर रखी थी। उनका सवाल था कि 'हम छात्र किस प्रकार स्वयं में गहरे मानवीय मूल्यों को जाग्रत कर सकते है, ताकि हम सब मानवीयता का सबसे अच्छा प्रतिरूप बन सके और अपने समुदाय, राष्ट्र और पूरे संसार की सेवा कर सके ?'। हालांकि उनका सवाल पूछने का मौका नहीं मिल पाया।
स्कूल में किया गया था लाइव प्रसारण
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय काहनौर के प्रिंसिपल अशोक नांदल ने बताया कि ममता विज्ञान संकाय की छात्रा है। ममता ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। वहीं ममता के सवाल का चयन किया गया और उसे दिल्ली बुलाया गया था। पूरे स्कूल स्टाफ ने ममता को उत्साह के साथ रवाना किया था। वहीं सोमवार को स्कूल के विद्यार्थियों ने परीक्षा पर चर्चा को लाइव देखा।