Yuva Haryana

 गाजीपुर:11000 वॉल्ट करंट की चपेट में आई चलती बस, भयानक आग में जले कई लोग

 
 गाजीपुर:HADSA
GAZIPUR HADSA:यूपी के गाजीपुर में 11 हजार वॉल्ट की बिजली की तार के संपर्क में आने से सवारियों से भरी बस में आग लग गई। बताया जा रहा है कि लोग करंट के कारण बचाव के लिए बाहर नहीं कूद पाए, जिसमें कई लोगों के जिंदा जलने की आशंका है. बस में 30 से ज्यादा यात्री सवार थे.

करंट की वजह से बचने की कोशिश नहीं कर पाए लोग

घटना मरदह थाना क्षेत्र के महाहर जाने वाले रोड की है. बताया जा रहा है कि बस मऊ के कोपा से बारात लेकर मरदह के महाहर धाम पर कच्चे रास्ते से आ रही थी. आग इतनी भयानक थी कि शुरुआत में स्थानीय लोग आग बुझाने के लिए मदद करने की हिम्मत भी नहीं कर पाए.