Yuva Haryana

G7: इटली की प्रधानमंत्री से मिले PM Modi, कुछ ऐसे हुआ मोदी का इटली में स्वागत 

 
 PM Modi का इटली में  ऐसे हुआ मोदी का इटली में स्वागत
G7 Summit:  PM मोदी G7 शिखर के लिए इटली पहुंचे है. जहां प्रधानमंत्री मेलोनी ने उनका अभिवादन किया. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 साल 2024 के जी-7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी इस बार इटली कर रहा है। 13-15 जून तक यह दक्षिणी इटली के अपुलिया शहर के बोर्गो एग्राजिया में आयोजित होगा.

 वीडियो में इटली की प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी जी-7 शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेताओं का स्वागत नमस्ते  करते हुए नजर आईं। 

 इस बार जी-7 शिखर सम्मेलन में  मुख्य एजेंडा रूस-यूक्रेन संघर्ष, इजराइल-हमास युद्ध, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और जलवायु परिवर्तन शामिल हैं। 

इस बार यूक्रेन, ब्राजील, अर्जेंटीना, तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात, केन्या, अल्जीरिया, ट्यूनीशिया और मॉरिटानिया के नेता भी इस वैश्विक शिखर सम्मेलन में भाग के रहे हैं।


इस बार इटली की प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन का भारतीय पारंपरिक तरीके से अभिवादन करती दिख रही हैं