Yuva Haryana

 मोहाली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किसान नेता नवदीप सिंह जलबेड़ा,सरकार पर मनमानी का आरोप

 
नवदीप सिंह जलबेड़ा
Ambala farmer arrest:अंबाला पुलिस ने किसान नेता नवदीप सिंह जलबेड़ा को मोहाली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। अंबाला में आज संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) एवं किसान-मजदूर मोर्चा के आह्वान पर युवा किसान शुभकरण की अस्थि कलश यात्रा निकाली जाएगी। इससे पहले पुलिस ने ये गिरफ्तारी की है। नवदीप सिंह जलबेड़ा किसान नेता जयसिंह के बेटे हैं, जो पहले किसान आंदोलन में वाटर कैनन बॉय से फेमस हुए थे

सरकार पर दबाव बनाने के आरोप

अस्थि कलश यात्रा आज अंबाला के नारायणगढ़ एरिया में कई गांव से होते हुए निकलेगी। उधर,अंबाला पुलिस ने किसानों को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस थमा आज पेश होने के निर्देश दिए हैं, लेकिन किसानों का कहना है कि सरकार किसानों पर दबाव बना रही है, लेकिन हम न झूकेंगे और न दबेंगे। भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह के प्रधान अमरजीत सिंह मोहड़ी ने कहा कि सरकार टकराव की स्थिति पैदा न करें।

पुलिस और किसानों के बीच हुई थी नोक-झोंक

गुरुवार को भी रछेड़ी गांव में पुलिस और किसानों के बीच नोंक-झोंक हुई थी। किसानों का आरोप है कि पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए पहुंची थी। 31 मार्च को अंबाला कैंट की मोहड़ा अनाज मंडी में शुभकरण सिंह की श्रद्धांजलि सभा होनी है, जिसमें भारी संख्या में किसान हिस्सा लेंगे।

पुलिस ने किसानों को थमाए हैं नोटिस

अंबाला पुलिस ने किसानों को फिर नोटिस थमाए हैं। किसान नेता अमरजीत सिंह मोहड़ी, तेजबीर सिंह व मनजीत सिंह समेत अन्य किसानों को नोटिस जारी करते हुए पुलिस ने हिदायत दी है कि किसान आंदोलन के दर्ज हुए मुकदमे में पूछताछ के लिए शामिल हो। नोटिस में लिखा गया कि पहले भी आपको पूछताछ के लिए नोटिस दिया गया था, लेकिन आप दिए समय पर हाजिर नहीं हुए। CIA-2 की तरफ से जारी नोटिस में किसानों को 29 मार्च को सुबह 10 बजे जांच में शामिल होने के लिए निर्देश दिए।