आज से देशभर में लागू ‘चुनाव आचार संहिता’, जानें जरूरी नियम कानून ?
Mar 16, 2024, 17:07 IST
Election Code Of Conduct: आज चुनाव तारीखों की घोषणा के साथ ही देश भर में कोड ऑफ कंडक्ट लागू हो गया। चुनाव आयोग ने 2019 में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च को की थी लेकिन इस बार 6 दिन देरी से चुनाव तारीखों का ऐलान किया गया है।
क्या है चुनाव आचार संहिता ?
चुनाव आयोग ने आज देश के 'चुनावी महाकुंभ' की तारीखों का ऐलान किया। लोकसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही देश में आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू हो चुकी है। आदर्श आचार संहिता के मुताबिक, मंत्री और अन्य सरकारी अधिकारी किसी भी रूप में वित्तीय अनुदान की घोषणा नहीं कर सकते। किसी भी परियोजना या योजना की घोषणा नहीं की जा सकती है जिसका प्रभाव सत्ता में पार्टी के पक्ष में मतदाताओं को प्रभावित करने वाला हो, और मंत्री प्रचार उद्देश्यों के लिए आधिकारिक मशीनरी का उपयोग नहीं कर सकते हैं। भारत 18वें लोकसभा के चुनाव के लिए तैयारी कर रहा है, जिसका कार्यक्रम आज घोषित हुआ।