BJP List: वायरल हो गई भाजपा की फेक लिस्ट, देखिए किस-किस का नाम था मेंशन
Updated: Sep 3, 2024, 18:06 IST
BJP List: चुनावी मौसम के बीच प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवारों के ऐलान की कई फेक लिस्ट वायरल हो चुकी है. जिसको लोग धडल्ले से शेयर कर रहे है. इससे पहले भी कांग्रेस की एक ऐसी ही सूची वायरल हुई थी और ऐसी ही एक फर्जी सूचना भाजपा पार्टी के उम्मीदवारों को लेकर वायरल हुई जो बाकायदा भाजपा के शीर्ष नेता के हस्ताक्षर और मोहर के साथ लिस्ट बनाकर की गई है।