Big Breaking: पहली बार होगा लोकसभा स्पीकर के लिए चुनाव, विपक्ष ने खड़ा किया उम्मीदवार
Updated: Jun 25, 2024, 12:36 IST

Loksabha Speaker Chunav: लोकसभा स्पीकर पद को लेकर अब पहली बार चुनाव होने जा रहा है. यह क्लीयर हो गया है कि लोकसभा का अध्यक्ष इस बार चुनावी प्रक्रिया से चुना जाएगा.
दरअसल एनडीए की तरफ से ओम बिरला और विपक्षी गठबंधन की तरफ से के सुरेश ने स्पीकर पद के लिए नामांकन भर दिया है।
अब स्पीकर पद के लिए लोकसभा में कल यानी 26 जून को चुनाव होगा।
लोकसभा स्पीकर पद के लिए एनडीए और विपक्षी गठबंधन के बीच सहमति नहीं बन पाई है. तो अब इसको लेकर चुनाव होगा। ओम बिरला एनडीए तो के सुरेश विपक्षी गठबंधन की तरफ से लोकसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार होंगे।