राज्य मंत्री बिशंभर वाल्मिकी ने कहा, नहीं छोड़ूंगा भाजपा, टिकट काटना हाईकमान का फैसला, स्वागत है
हरियाणा में भाजपा में भगदड़ मची हुई है. जहां सभी लोग पार्टियां छोड़ रहे है वहीं एक नाम सुबह से चर्चा में है राज्य मंत्री बिशंभर वाल्मिकी का. कहा जा रहा है कि बिशंभर वाल्मिकी पार्टी छोड़ रहे है. पार्टी ने बिशंभर वाल्मिकी को टिकट नहीं दिया है. मौजूदा विधायक और राज्यमंत्री बिशंभर को लेकर चर्चा थी के वो खासे नाराज है.
इस पर बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. कि बिशंभर वाल्मिकी पार्टी नहीं छोड़ेंगे. पंजाब केसरी से बातचीत में उन्होंने बताया कि वे पार्टी में ही रहेंगे. राज्य मंत्री ने कहा है कि वे उन्हें टिकट नहीं दिए जाने के फैसले का भी स्वागत करते है
असल में बवानीखेड़ा से बीजेपी के मौजूदा विधायक और राज्य मंत्री बिशंभर बाल्मीकि इस बार भी बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर अपनी दावेदारी कर रहे थे। पार्टी की ओर से टिकट काटे जाने को लेकर पंजाब केसरी ने उनसे बात की और उसी को लेकर जानकारी मिली के बिशंभर वाल्मिकी भाजपा में ही है.
विधायक बिशंभर ने कहा कि ‘जब संघ से भाजपा में आया था तो उसी दिन प्रतिज्ञा की थी कि मेरी शव यात्रा भी भाजपा के झंडे में निकले’।
बिशंभर बाल्मीकि ने कहा कि पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं, वह पार्टी के इस निर्णय का भी स्वागत करते हैं। वह केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के हर निर्णय पर उनके साथ है। पार्टी की ओर से चुनाव में उनकी जो भी ड्यूटी लगाई जाएगी, वह उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाएंगे।
बता दें कि मार्च महीने में हरियाणा में हुए राजनीतिक घटनाक्रम में नायब सिंह सैनी के मुख्यमंत्री बनने के बाद बवानीखेड़ा से विधायक बिशंभर बाल्मीकि को राज्यमंत्री बनाया गया था। बाल्मीकि ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरूआत भाजपा के साथ की थी। अब टिकट कटने के बाद भी वह पार्टी के एक वफादार सिपाही की तरह से काम करने की बात कह रहे हैं।