मायावती ने कहा, INLD-BSP में से ये चेहरा बनेगा सीएम
पूर्व उप-प्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल की जयंती पर आज इनेलो-बसपा ने अपनी ताकत दिखाई, उचाना में आयोजित इस रैली में बसपा अध्यक्ष कुमारी मायावती ने कहा हरियाणा में इस विधानसभा चुनाव में इनेलो-बसपा की सरकार बनेगी और चौ. अभय सिंह चौटाला मुख्यमंत्री बनेंगे.
मायावती ने ऐलान किया कि गठबंधन की सरकार में दलित समाज और अन्य पिछड़ा वर्ग से एक-एक उपमुख्यमंत्री भी बनाया जाएगा। मायावती ने हरियाणा की धरती से केंद्र सरकार से जातीय जनगणना करने की भी मांग की।
रैली में अपने करीब 39 मिनट के भाषण में मायावती ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी विदेश में जाकर आरक्षण खत्म करने की बात कहते हैं और भारत में आरक्षण के पक्षधर की बात करते हैं। दरअसल ऐसे लोग गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं। असल में कांग्रेस की विचारधारा दलित विरोधी है और इन्हें चुनाव में सबक सिखाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आरक्षण कांग्रेस ने नहीं बल्कि बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की देन है।