Yuva Haryana

भाजपा में भारी बगावत, इन नेताओं ने छोड़ दी भाजपा, साथ ही नेताओं की बदली सीट

 
 BJP List: वायरल हो गई भाजपा की फेक लिस्ट, देखिए किस-किस का नाम था मेंशन
 

भाजपा की आज दूसरी लिस्ट आ गई जिसके बाद से भाजपा में भगदड़ मचनी फिर से शुरु हो गई. लिस्ट आने के साथ ही नेताओं की बगावत के शुर पकड़ लिए
अंसध में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. भाजपा नेता जिलेराम शर्मा ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. खबरों की माने तो उन्होंने देर शाम वर्केरों की मीटिंग बुलाई जिसके बाद पार्टी झंडे उतार कर पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है.
खबर तो ये भी है कि वे आजाद मैदान में कुदने की तैयारी कर रहे है. जिले राम शर्मा 8 महीने पहले ही पार्टी में शामिल हुए थे. उनके उपर कांग्रेस सरकार में मंत्री रहते कंबोपुरा सरपंच हत्याकांड में मुख्य आरोपी होने का आरोप भी था. पार्टी ने यहां से नए चेहरे योगेंद्र राणा को उम्मीदवार बनाया है. 
वहीं, 2 नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन दो नेताओं में नारनौल से पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिव कुमार महता और बड़खल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता राजन मुथरेजा शामिल हैं। राजन ने भाजपा कोषाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है।

वहीं, दूसरी लिस्ट में भाजपा की टिकट न मिलने पर 2019 में नूंह से उम्मीदवार रहे जाकिर हुसैन ने अपने घर से भाजपा के झंडे उतार दिए हैं। क्योंकि भाजपा ने राज्य मंत्री संजय सिंह नूंह से चुनाव टिकट दी है. इसके बाद उनके बेटे ताहिर हुसैन ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया है। 


सबसे बड़ी खबर तो  पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा को लेकर आ रही है. इनका 2 लिस्टों में भी टिकट पक्का नहीं हुआ. भाजपा के टिकट वितरण से नाराज रामबिलास शर्मा ने ऐलान कर दिया  है कि वे सीधे नॉमिनेशन करने जा रहे है. चूंकि भाजपा ने महेंद्रगढ़ को होल्ड कर दिया है. भाजपा ने महेंद्रगढ़ के अलावा सिरसा और फरीदाबाद NIT को भी होल्ड किया है. 

वहीं, 2 नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन दो नेताओं में नारनौल से पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिव कुमार महता और बड़खल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता राजन मुथरेजा शामिल हैं। राजन ने भाजपा कोषाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है।

वहीं, दूसरी लिस्ट में भाजपा की टिकट न मिलने पर 2019 में नूंह से उम्मीदवार रहे जाकिर हुसैन ने अपने घर से भाजपा के झंडे उतार दिए हैं। क्योंकि भाजपा ने राज्य मंत्री संजय सिंह नूंह से चुनाव टिकट दी है. इसके बाद उनके बेटे ताहिर हुसैन ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया है। 

इसके अलावा नारनौल में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने भी पार्टी और पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इसका कारण पार्टी में पुराने नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपेक्षा होना बताया है

साथ ही जानकारी दे दे की कई नेताओं की सीट भी बदल दी गई है. 
जैसे संजय सिंह नूंह से, जबकि वो सोहना से टिकट के दावेदार थे
पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी को शाहाबाद की बजाय नरवाना सीट से टिकट
पटौदी विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक सत्य प्रकाश जरावता का भी टिकट कटा, उनकी जगह विमला चौधरी को टिकट मिली
लाडवा से पूर्व विधायक पवन सैनी को नारायणगढ़ से टिकट दिया