Yuva Haryana

  Deepender Hooda की सुरक्षा में चूक, पुलिस अधिकारी पर गिरी गाज

 
Deepender Hooda की सुरक्षा में चूक
 Deepender Hooda: पूंडरी में दीपेंदर की सुरक्षा में चूक हुई है. यहां वे प्रचार के लिए पहुंचे थे जहां से कांग्रेस प्रत्याशी सुल्तान जड़ौला के समर्थन में लोगों से वोट की अपील करने लगे. दीपेंदर यहां हेलिकॉप्टर से पहुंचे थे. दीपेंद्र हुड्डा के हैलिकॉप्टर की लैंडिंग गांव पाई में करवाई गई थी। इसके बाद वह गाड़ी से जनसभा में पहुंचे थे.

लेकिन लोग उनके हेलिकॉप्टर पर चढ़ गए. सेल्फी लेने लगे. आरोप है कि इस दौरान एसएचओ राम निवास ने हेलिकॉप्टर को पुख्ता सुरक्षा उपलब्ध नहीं करवाई, जिसके कारण लोग हेलिकॉप्टर पर बैठकर फोटो खिंचवाते रहे।

यहां तक के जनसभा खत्म होने के बाद दीपेंद्र हेलिकॉप्टर के पास पहुंचे तो वहां लोगों की भीड़ लगी थी. लोगों ने दीपेंद्र के हेलिकॉप्ट में बैठने के बाद भी हेलिकॉप्टर नहीं छोड़ा जिसके कारण उड़ान में बाधा आई.हालांकि जैसे तेसे पुलिस ने लोगों को किनारे कर दीपेंद्र का हेलिकॉप्टर उड़वाया.

May be an image of 1 person, temple and text

लेकिन अब खबर है कि CID ने अपनी रिपोर्ट कैथल SP को दी है. जिसके बाद दीपेंद्र की सुरक्षा में आरोप में पूंडरी थाना SHO को निलंबित कर दिया।