Yuva Haryana

 kundli Manesar Palwal expressway: KMP पर ड्राइविंग करने वालों के लिए खुशखबरी, केंद्र सरकार ने शुरू की ये सुविधा

 
kmp expressway
कुंडली-मानेसर-पलवल  एक्सप्रेस-वे पर अब डायल 112 की सुविधा मिलेगी। इसके लिए हरियाणा राज्य औद्योगिक बुनियादी ढांचा विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) ने प्रक्रिया शुरू कर दी है।

एचएसआईआईडीसी ने केएमपी एक्सप्रेस-वे पर लगे दिशा सूचकों पर लिखना भी शुरू कर दिया है। अब से पहले केएमपी एक्सप्रेस-वे पर केवल टोल फ्री 1033 से ही काम हो रहा था। डायल 112 के शुरू होने से केएमपी एक्सप्रेस-वे पर जल्द ही पुलिस सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इससे दस मिनट के अंदर पुलिस सुविधा उपलब्ध हो जायेगी.

आने वाले समय में एचएसआईआईडीसी और पुलिस के बीच डायल 112 को लेकर भी सहमति बनेगी. डायल 112 केएमपी एक्सप्रेस-वे के खुलने से इस पर सफर करने वाले हजारों वाहन चालकों को काफी फायदा होगा.

केएमपी एक्सप्रेस-वे पर बीच में किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। कई बार सुविधाओं के अभाव में वाहन चालक फंस जाते हैं। केएमपी एक्सप्रेस-वे पर प्रतिदिन करीब 70 हजार वाहन गुजरते हैं। इनमें से करीब 70 प्रतिशत वाणिज्यिक वाहन शामिल हैं।

1033 पर सुविधाएं उपलब्ध थीं
अभी तक केएमपी एक्सप्रेस-वे पर एनएचएआई के 1033 टोल फ्री नंबर पर ही सुविधाएं मिल रही थीं। कई बार वाहन चालकों को 1033 पर सुविधा लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। केएमपी एक्सप्रेस-वे पर बीच में कट नहीं बनाए गए हैं।

इससे अगर टोल प्लाजा की दूरी में कोई दुर्घटना होती है तो टोल प्लाजा से ही एंबुलेंस या क्रेन पहुंच जाती है. 1033 पर शिकायत करने के बाद पहले सूचना एनएचएआई के कंट्रोल रूम में चली जाती थी। एनएचएआई के कंट्रोल रूम से केएमपी एक्सप्रेस-वे को सूचना दी गई। इसके बाद और भी सुविधाएं मुहैया करायी गयीं.

डायल 112 पर सीधे पंचकुला मुख्यालय से सूचना मिल जाएगी। 112 डायल करने पर कुछ ही देर में मौके पर ही सुविधाएं मिल जाएंगी। केएमपी एक्सप्रेस-वे प्रभारी आरपी वशिष्ठ का कहना है कि केएमपी एक्सप्रेस-वे पर डायल 112 से संबंधित जानकारी लगा दी गई है।

सबसे ज्यादा समस्या कब आती है?
जब गाड़ी का ईंधन ख़त्म हो जाए,सड़क दुर्घटना के मामले में,मुख्य सड़क पर आ रहे बेसहारा पशु
जब कार में आग लग जाती है टायर फटने के कारण,कोहरे में खराब हो रहे वाहन