जजपा प्रत्याशी की गाड़ी पर हुआ था हमला, पुलिस ने की कार्रवाई

JJP-ASP पार्टी से अंबाला सिटी के प्रत्याशी पारुल नागपाल पर हमला हुआ था. इतना ही नहीं पारुल पर हमला करने वाले लोगों ने गाड़ी के शीशे तक तोड़ दिए थे.
पुलिस ने प्रत्याशी पारुल नागपाल के शिकायत पर केस दर्ज कर लिया था. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ शुरु कर दी थी।
प्रत्याशी पारुल नागपाल ने बताया की उनपर हमला उस समय हुआ, जब वह कल 3 अक्टूबर इस्माइलपुर में थे. पारुल नागपाल ने पुलिस को बताया कि चुनाव प्रचार खत्म हो जाने के बाद जब वह अपनी गाड़ी से वापस लौट रहे थे, तब गांव के बाहर सुनसान रास्ते पर 2 बाइक खड़ी थीं। बाइक पर 4 युवक सवार थे और सभी ने अपने चेहरे ढके हुए थे। आरोपियों ने उनकी गाड़ी पर बैटे से हमला किया.
पारुल का कहना है कि हमलावरो के हाथ में बैट व तलवारें थी जिसको लेकर उन्होंने उनकी गाड़ी का पीछा किया, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, फिलहाल पुलिस ने कई आरोपियों को पकड़ा है