मतदाता सूची में ऐसे करें नाम चेक, हरियाणा वोटर्स के लिए अपडेट
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि आगामी 5 अक्तूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा के आम चुनाव-2024 में प्रदेश के 2,03,54,350 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान के लिए 20,629 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 27 अगस्त को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया था। उसके उपरांत 2 सितंबर, 2024 तक वोट बनवाने के लिए फार्म-6 जमा करवाये जा सकते थे जिनके निपटान के फलस्वरूप 1,29,392 नए मतदाता सूची में शामिल हुए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विभाग की वेबसाइट ceoharyana.gov.in पर मतदाता सूचियां अपलोड है, कोई भी मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में चेक कर सकता है। इसके अलावा, वोटर हेल्पलाइन नंबर- 1950 पर कॉल करके भी अपनी वोट को चेक किया जा सकता है।
आप इस लिंक पर अपना भाग संख्या एवं वोटर क्रमांक पता कर सकते हैं।