गर्मी से झुलस रहा है हरियाणा, 20 जिलों में जारी हुआ Heat Wave का अलर्ट

Haryana Weather Report: हरियाणा में हीटवेव का अलर्ट फिर जारी हो गया है. एक बार फिर प्रदेश में पारा 47 डिग्री तक चला गया है.
प्रदेश इस समय भीषण गर्मी से झुलस रहा है. भीषण गर्मी का ये दूसरा फेज़ चल पड़ा है. जिसमें पारा 47° तक चला गया है.
हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने 20 जिलों में हीटवेव को लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी कर दिया. मौसम विभाग ने साफ कहा है कि 14 जून तक ये ही हालात बने रहेंगे. वही दक्षिण हरियाणा में पारा 48° तक जा सकता है.
इन जिलों में लू का भारी अलर्ट जारी किया है. जिसमें 20 ज़िले को अलर्ट पर रखा गया है. ऑरेंज अलर्ट पर फतेहाबाद, सिरसा, हिसार, भिवानी, जींद, रोहतक, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, फरीदाबाद, गुड़गांव, नूंह, पलवल शामिल है.
नूंह तो दूसरे फेज़ में सबसे गर्म जिला रहा है जिसका तापमान 46.8℃ रिकॉर्ड किया गया है.
वहीं यलो अलर्ट में कैथल, पानीपत, सोनीपत, पंचकूला, अम्बाला, कुरुक्षेत्र को रखा गया है.