Yuva Haryana

 

हरियाणा में किसानों की बढ़ी टेंशन, गेहूं की फसल पर पीले रतुए के अटैक ने उड़ाई किसानों की नींद

 
wheat
जगाधरी इलाके में गेहूं की फसल पर पीले रतुए का अटैक होने से किसानों की नींद उड़ गई है। विशेषज्ञ इसकी एक वजह अचानक मौसम का बदलना मान रहे हैं। उन्होंने किसानों को गेहूं की अगेती फसल को लेकर बहुत ज्यादा सजगता बरतने की अपील की है।wheat

जानकारी के अनुसार जगाधरी क्षेत्र के गांव जुड्डा सेखान के रकबे में करीब पांच एकड़ गेहूं की फसल मे पीला रतुआ पीला है। यह अगेती वैरायटी की फसल है।

गांव के किसान कुलवींद्र सिंह ने बताया कि उसकी एचडी 222 किस्म की गेहूं की गेहूं में पीला रतुआ मिला है। यह फैल रहा है। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों मौसम ठंडा रहने के कारण पीला रतुआ इस जिले में कहीं नहीं आया था। इससे किसान काफी खुश दिखाई दे रहे थे, लेकिन आखिर में इसके आने से किसानों की फसल को लेकर परेशानी बढ़ गई है।

कृषि विभाग के सहायक पौध संरक्षण अधिकारी डा. सतीश कुमार का कहना है कि पछेती किस्म की फसल पक गई है, इसे ज्यादा खतरा नहीं है।

अगेती किस्म की फसल को लेकर किसानों को बहुत ज्यादा सजगता बरतनी चाहिए। डा. सतीश ने बताया कि किसान कृषि विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें।

केंद्रीय पौध संरक्षण संस्थान फरीदाबाद से विशेषज्ञ डा. लखमी चंद, डा. सूरज बरनवाल, डा. लक्षमी चंद व उन्होंने मौके पर जाकर फसल का निरीक्षण किया है। डा. सतीश ने किसानों को पैनिक न होते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी है।