हरियाणा में किसानों की बढ़ी टेंशन, गेहूं की फसल पर पीले रतुए के अटैक ने उड़ाई किसानों की नींद


जानकारी के अनुसार जगाधरी क्षेत्र के गांव जुड्डा सेखान के रकबे में करीब पांच एकड़ गेहूं की फसल मे पीला रतुआ पीला है। यह अगेती वैरायटी की फसल है।
गांव के किसान कुलवींद्र सिंह ने बताया कि उसकी एचडी 222 किस्म की गेहूं की गेहूं में पीला रतुआ मिला है। यह फैल रहा है। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों मौसम ठंडा रहने के कारण पीला रतुआ इस जिले में कहीं नहीं आया था। इससे किसान काफी खुश दिखाई दे रहे थे, लेकिन आखिर में इसके आने से किसानों की फसल को लेकर परेशानी बढ़ गई है।
कृषि विभाग के सहायक पौध संरक्षण अधिकारी डा. सतीश कुमार का कहना है कि पछेती किस्म की फसल पक गई है, इसे ज्यादा खतरा नहीं है।
अगेती किस्म की फसल को लेकर किसानों को बहुत ज्यादा सजगता बरतनी चाहिए। डा. सतीश ने बताया कि किसान कृषि विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें।
केंद्रीय पौध संरक्षण संस्थान फरीदाबाद से विशेषज्ञ डा. लखमी चंद, डा. सूरज बरनवाल, डा. लक्षमी चंद व उन्होंने मौके पर जाकर फसल का निरीक्षण किया है। डा. सतीश ने किसानों को पैनिक न होते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी है।