Yuva Haryana

ऐसे राज्यसभा पहुंच सकती है रेसलर विनेश फोगाट, दुष्यंत चौटाला ने उठाई यह बड़ी मांग

 
Vinesh Phogat

Yuva Haryana : पहलवान विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजने की मांग भी तेज होने लगी है। इस बीच हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बड़ी मांग उठाई है।

दुष्यंत ने महिला पहलवान विनेश फोगाट को राज्यसभा सांसद बनाने के लिए देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है। 

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्यसभा में चार मनोनीत सदस्यों की सीट खाली है, जिस पर राष्ट्रपति जल्द ही चार सदस्यों को मनोनीत करेंगी। 

Dushyant choutala

उन्होंने कहा कि भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की तरह देश की बहादुर बेटी विनेश फोगाट को भी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री राज्यसभा में मनोनीत करे ताकि युवाओं, महिलाओं और खिलाड़ियों की एक मजबूत आवाज देश की संसद में पहुंचे।

पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विनेश फोगाट जैसी अंतरराष्ट्रीय गौरव पहलवान को पार्टी की राजनीति और चुनाव से नहीं गुजरना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में यह भावना है कि राज्यसभा में मनोनीत होना ही विनेश फोगाट का असली सम्मान होगा और इसकी वो हकदार भी है। 

दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि विनेश फोगाट इसी 25 अगस्त को मनोनयन की सभी योग्यताएं पूरी कर लेंगी, ऐसे में विनेश को राज्यसभा सदस्य के रूप में मनोनीत करना चाहिए।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पेरिस ओलंपिक में पहलवान विनेश फोगाट के डिस्क्वालीफाई होने से पूरा भारत दुखी हुआ है, क्योंकि देश एक मेडल से चूक गया। 

उन्होंने कहा कि आज सभी देशवासियों की भावना को देखते हुए देश की बेटी विनेश का हौसला बढ़ाने के लिए उन्हें राज्यसभा सांसद के तौर पर मनोनीत करना चाहिए ताकि इससे खिलाड़ियों और महिलाओं का मान-सम्मान बढ़े।